Question :

यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि धूसर को पीला, पीला को सफेद, सफेद को नीला, नीला को लाल, लाल को काला तथा काला को बैंगनी कहा जाए, तो स्वच्छ आकाश का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) सफेद
C) बैंगनी
D) पीला

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COLD को DPME लिखा जाता है, तो CHINA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DHIMB
B) DJKMB
C) DIJOB
D) DUPBM

View Answer

Related Questions - 3


एक कूट भाषा में LONDON को 24-30-28-8-30-28 लिखा गया है। तद्नुसार, उसी कूट भाषा में FRANCE कैसे लिखा जाएगा?


A) 10-24-6-28-6-12
B) 12-26-6-28-8-10
C) 12-36-2-28-6-10
D) 12-26-2-28-8-10

View Answer

Related Questions - 4


यदि A = 1 और AID = 36, तो BELL = ?


A) 16690
B) 2210
C) 1440
D) 1210

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 3 $ 9 5 # 1 


A) F E N A D B
B) B E N A D F
C) Z E N A D Z
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer