Question :

यदि एक कोड भाषा में BAD को YZW तथा SAID को HZRW लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LIFE को क्या लिखा जाएगा?


A) ORUV
B) OSUV
C) OQVU
D) ORVW

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी खास कोड में na pa ka so का अर्थ birds fly very high, ri so la pa का अर्थ birds are very beautiful व ti mi ka bo का अर्थ the parrots could fly है, तो इस भाषा में high का कोड निम्न में से क्या होगा?


A) na
B) ka
C) bo
D) so

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में good and bad को 725, one and all को 932 और this is good को 154 लिखा जाता है, तो one को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9
B) 3
C) 2
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

View Answer

Related Questions - 3


एक खास कोड भाषा में veny heny steny का अर्थ get out man, steny shomy shelt का अर्थ out of danger होता है। इस कोड भाषा में steny के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?


A) man
B) of
C) out
D) danger

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GUEST को 53@$2 और MEAN को 6@4# लिखा जाता है, तो SAME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) 4$6@
B) $46@
C) &36@
D) 5$6@

View Answer