यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?
A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि 987 के स्थान पर 123 लिखा जाता है, तो किसके स्थान पर 234 आएगा?
A) 785
B) 567
C) 678
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
S B I | sa re ga |
R E D | ma pa ni |
A S D | ga da pa |
R I S | ma ga re |
प्रश्न - R A I S E D का कूट ज्ञात कीजिए।
A) ma da re ga ni pa
B) ma ga re sa ni pa
C) ma da pa ga sa ni
D) sa re pa ni ga da
Related Questions - 3
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROPE को %57$, DOUBT को 35#8* और LIVE को @24$ लिखा जाता है, तो TROUBLE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) *%5#8@$
B) *%58@$
C) *%5#8@4
D) *%#58$@
Related Questions - 4
यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?
A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा
Related Questions - 5
एक कूट भाषा में MAARK को KRAAM लिखा गया है। तद्नुसार, PASSI को उस कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) ISSAP
B) ISSPA
C) SSIPA
D) ASSIP