Question :

किसी कोड व्यवस्था में APPLE का कोड ETTPI है। DELHI का कोड क्या होगा?


A) CQMND
B) ZAHDE
C) HIPLM
D) CQPLM

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि एक कूट भाषा में GLOSSORY को 97533562 लिखा जाता है और GEOGRAPHY को 915968402 लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में GEOLOGY किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 915692
B) 9157592
C) 9057592
D) 915759

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 4


यदि ABLE को 5324 लिखा जाता है तथा BINGO को 36178 लिखा जाता है, तो BANGLE को लिखा जाता जा सकता है


A) 351724
B) 356724
C) 321846
D) 362417

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कोड में PLATE को PQMBUF एवं TOWN को TUPXO लिखा जाता है, तो DEAR को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?


A) DEFBS
B) DEFCBS
C) DDFBS
D) DEBFS

View Answer