Question :

किसी निश्चित कोड में 256 का अर्थ ‘लाल रंग चाक’ है, 589 का अर्थ हर रंग फूल है और 256 का अर्थ सफेद रंग चाक है। उस कोड में सफेद को इंगित करने वाला अंक कौन-सा है?


A) 2
B) 4
C) 5
D) 8

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - R A I S E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ma da re ga ni pa
B) ma ga re sa ni pa
C) ma da pa ga sa ni
D) sa re pa ni ga da

View Answer

Related Questions - 2


यदि 18514 को किसी भाषा में AHEAD लिखा जाता है, तो 31385 को क्या लिखा जाएगा?


A) CATCH
B) CASSET
C) CACHE
D) CONQUER

View Answer

Related Questions - 3


किसी कोड भाषा में,

 

125 = Go to school

146 = Study in school 

135 = Run to school

 

run के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?


A) 6
B) 2
C) 3
D) 1

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 5


किसी कोड भाषा में 481 का अर्थ है sky is blue, 246 का अर्थ है sea is deep और 698 का अर्थ है sea looks blue, तब blue, के कोड के लिए कौन-सी संख्या है?


A) 1
B) 6
C) 8
D) 9

View Answer