Question :

निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर P का सूचक है?


A) k
B) s
C) c
D) d

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - not का कोड क्या है?


A) आँकड़े पर्याप्त नहीं है
B) 8
C) 2
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि सफेद को लाल, लाल को नीला, नीला को पीला, पीला को काला, काला को हरा और हरा को भूरा कहा जाए, तो आकाश का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) नीला
C) पीला
D) भूरा

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश  दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Task night check black stage को 39 35 36 97 70 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two kind study cap lie को 92 56 25 84 83 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two lab night check cap को 35 16 56 39 84 के रुप में कोडित किया जाता है।

actor work task night को 35 77 36 42 के रुप में कोडित किया जाता है।

cap stage study kind glass को 83 56 47 70 92 के रुप में कोडित किया जाता है।

(सभी कोड केवल द्वि-अंकीय कोड हैं।)

 

प्रश्न - अलग-अलग कितने शब्दों के कोड ज्ञात किए जा सकते हैं? 


A) 8
B) 9
C) 10
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


यदि MOTHER को KMRFCP लिखा जाए, तो HOUSE को क्या लिखा जाएगा?


A) FMRPC
B) GNSQD
C) GNRQD
D) FMSQC

View Answer

Related Questions - 5


यदि C = 3 और CEP = 27, तो HUX = ?


A) 47
B) 49
C) 57
D) 53

View Answer