Question :

निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। एक निश्चित कूट भाषा में

 

(i) Pit dar na का अर्थ you are good

(ii) dar tok pa का अर्थ good and bad तथा

(iii) tim na tok का अर्थ they are bad है।

 

इस भाषा में they के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?


A) na
B) tok
C) tim
D) pit

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में NOIDA को STNIF लिखा जाता है, तो MEERUT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QIIVYX
B) RJJWZV
C) RJJWZY
D) RIIVYX

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है, तो FRACTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CARFNOIT
B) CARFTION
C) ARFCNOIT
D) FRACNOIT

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।

 

alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6

sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6

raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7

strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - @s6 %s5 !m6 किसका संकेत है? 


A) ignoring cuddle forest
B) sight morning arm
C) making strike sight
D) strike raising fire

View Answer