निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। एक निश्चित कूट भाषा में
(i) Pit dar na का अर्थ you are good
(ii) dar tok pa का अर्थ good and bad तथा
(iii) tim na tok का अर्थ they are bad है।
इस भाषा में they के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?
A) na
B) tok
C) tim
D) pit
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
यदि शहद को चॉकलेट कहा जाता है, चॉकलेट को शुगर कहा जाता है। शुगर को जॉय कहा जाता है और जॉय को स्वतन्त्रता कहा जाता है, तो कोको बीन्स से निम्नलिखित में से क्या बनता है?
A) चॉकलेट
B) शुगर
C) शहद
D) जॉय
Related Questions - 2
एक निश्चित कोड भाषा में, job requires expertise को la nu si लिखा जाता है। expertise in area को li bo la लिखा जाता है तथा requires area inspection को si dm bo लिखा जाता है। इस कोड भाषा में inspection को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) si
B) या तो nu या si
C) या तो bo या si
D) dm
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।
एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है
Must have save money, fe ka so ni का
कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be
Good और we so ze da का कोड है be good save grace
प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?
A) so
B) da
C) lo
D) ni
Related Questions - 4
वायु को हरा कहा जाए, हरे को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?
A) पीला
B) पानी
C) आकाश
D) नीला
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,
Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है
find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है
try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है
for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है
(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)
प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, sw का क्या अर्थ है?
A) या तो for या find
B) या तो persons या all
C) hidden
D) for