Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - D R E A D E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) pa ma ni da pa ma pa
B) pa sa ni ga pa in pa
C) pa ma ni sa pa ni pa
D) pa ma ni da pa ni pa

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में in what way is it justifiable to sacrifice an animal को way an it to justifiable in sacrifice is what animal लिखा जाता है, तो it fell on the able shoulders of Sankara to clear को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) to on able of it shoulders Sankara the fell clear
B) on to able of shoulders it Sankara the fell clear
C) on to of able shoulders it Sankara fell the clear
D) on to able of shoulders it Sankara fell the clear

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 7 6 2 0 4 8 6 का कोड क्या होगा?


A) £ R F ↑ Q P #
B) # R F ↑ Q P £
C) # R F ★ Q P £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी भाषिक कोड में FASHION को FOIHSAN लिखा जाता है, तो उसी कोड में PROBLEM को कैसे लिखा जाता है?


A) ROBLEMP
B) PELBORM
C) PRBOELM
D) RPBOELM

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - 6$A किसका संकेत है?


A) Later
B) Arrive
C) Earlier
D) Today

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित भाषा में drinking is harmful को sip boj kas लिखा जाता है quit drinking habit को boj rat sav लिखा जाता है। और bad harmful habit को sav sip cat लिखा जाता है। उसी भाषा में bad को कैसे लिखा जायेगा?


A) cat
B) sav
C) boj
D) sip

View Answer