Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - D R E A D E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) pa ma ni da pa ma pa
B) pa sa ni ga pa in pa
C) pa ma ni sa pa ni pa
D) pa ma ni da pa ni pa

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORGANISE को BHSPDRHM लिखा जाता है, तो DOUBTFUL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CVPEKTES
B) CVPIMVGO
C) ATNCKTES
D) ATNCMVGO

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में REMOTE को ROTEME लिखा जाता है, तो उसी भाषा में PNIICC के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) PICNIC
B) PICINC
C) PINCIC
D) PICCIN

View Answer

Related Questions - 3


किसी कोड में LUTE को MUTE के रुप में और GATE को HATE के रुप में लिखा जाता है। उसी कोड में BLUE को कैसे लिखा जाएगा?


A) CLUE
B) GLUE
C) FLUD
D) FLUE

View Answer

Related Questions - 4


यदि SYNDICATE लिखा जाता है SYTENDCAI, तो PSYCHOTIC किस प्रकार लिखा जा सकता है?


A) PSYICTCOH
B) PSYCOHTCI
C) PSICYOCTH
D) PSICYCOTH

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर P का सूचक है?


A) k
B) s
C) c
D) d

View Answer