Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - D R E A D E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) pa ma ni da pa ma pa
B) pa sa ni ga pa in pa
C) pa ma ni sa pa ni pa
D) pa ma ni da pa ni pa

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में LAP को KMZBOQ लिखा जाता है, तो NOTE को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) MONPSUFD
B) MONPUSDF
C) MNOPSUDF
D) MONPSUDF

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट भाष में ATISH को AHIST के रुप में और MAHEK को AEHKM के रुप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रुप में लिखा जाएगा?


A) AGINRS
B) ANGIRS
C) ANIGRS
D) AGNIRS

View Answer

Related Questions - 4


यदि W = 23 और WIN = 46 हो, तो WAY = ?


A) 46
B) 64
C) 49
D) 94

View Answer

Related Questions - 5


नीचे पहली पंक्ति में कुछ बड़े अक्षर दिए गए हैं और दूसरी पंक्ति में प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है, अंक और अक्षर एक-दूसरे के कूट हैं।

 

M O E A S J T Z
3 5 7 6 2 9 4 0

 

दिए गए अक्षर-समूह का सही संख्या-कूट चुनिए।

E A S T


A) 7 6 2 0
B) 7 6 2 3
C) 7 6 2 4
D) 7 6 2 5

View Answer