Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - M K J I D E


A) 9 % 1 # 7 $
B) $ % 1 # 7 9
C) 9 1 % # 7 $
D) $ % 1 7 # 9

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी कूट भाषा में ABSOLUTE को ESBLOTUA लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CALENDAR को किस प्रकार लिखा जाएगा?  


A) RLANEADC
B) ALRNEACD
C) CDANREAL
D) CRNALDAE

View Answer

Related Questions - 2


किसी खास कोड में na pa ka so का अर्थ birds fly very high, ri so la pa का अर्थ birds are very beautiful व ti mi ka bo का अर्थ the parrots could fly है, तो इस भाषा में high का कोड निम्न में से क्या होगा?


A) na
B) ka
C) bo
D) so

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड में, MEMORY को ROMEMY के रुप में लिखा जाता है, तो उस कोड के अनुसार SCIENTIST को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) SITNEIGKL
B) ICSTISET
C) SITNEICST
D) TENTVEGS

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक निश्चित कूट में RACKET को 813524 लिखा जाता है उस कूट में TRACK को कैसे लिखा जाएगा?


A) 81253
B) 41835
C) 48135
D) 28153

View Answer

Related Questions - 5


यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526 उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?


A) 35265245
B) 35256245
C) 35265235
D) 35256275

View Answer