Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - M K J I D E


A) 9 % 1 # 7 $
B) $ % 1 # 7 9
C) 9 1 % # 7 $
D) $ % 1 7 # 9

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?


A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :  निम्नलिखित जानकारी क ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

Lop eop aop fop को treders are above laws

Fop cop bop gop को developers were above profitable

Aop bop uop qop को developers stopped following traders

तथा cop jop eop uop को following maps were laws लिखा जाता है।

 

प्रश्न - aop qop bop का कोड निम्नलिखित में से कौन-सा है? 


A) following were above
B) traders stopped developers
C) developers are laws
D) traders above stopped

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड में, MEMORY को ROMEMY के रुप में लिखा जाता है, तो उस कोड के अनुसार SCIENTIST को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) SITNEIGKL
B) ICSTISET
C) SITNEICST
D) TENTVEGS

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - M का संकेत क्या होगा ? 


A) 12
B) 8
C) 10
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, for hidden plot का क्या कोड है?


A) in et dl
B) fn dl bo
C) ga bo fn
D) mp rv et

View Answer