Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - ★ $ 6 7 2 4 


A) JEVKTP
B) PEVKTJ
C) YEVKTY
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में pit ne का अर्थ है come here, na ta ja का अर्थ है come and go और ja sa re का अर्थ है you and me तो उस भाषा में ta का क्य अर्थ है?


A) come
B) and
C) here
D) go

View Answer

Related Questions - 3


यदि पीले को लाल, लाल को नीला, नीले को सफेद, सफेद को काला, काले को हरा और हरे को बैंगनी कहा जाता है, तो स्वच्छ आकाश का रंग कैसा होता है?


A) सफेद
B) हरा
C) लाल
D) काला

View Answer

Related Questions - 4


वायु को हरा कहा जाए, हरे को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?


A) पीला
B) पानी
C) आकाश
D) नीला

View Answer

Related Questions - 5


किसी कूटभाषा में, निम्न अक्षरों को संख्याएँ देकर किसी रुप में कोडित किया गया है

 

A B C D E F G H
1 3 5 2 6 8 4 7

 

निम्न में से कौन-सी संख्या F E D C G को कोड होगी?


A) 8 6 4 5 2
B) 8 6 5 4
C) 8 6 5 2 4
D) 8 6 2 4 5

View Answer