Question :

निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SWITCH को TVJSDG लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CQFZE के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BARED
B) BRAED
C) BREAD
D) BRADE

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DIAGRAM को AFXDOXJ लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PICTURE को किस प्रकार लिखा जा सकता है?


A) NGARSPC
B) MGAQRPB
C) NFYQROC
D) MFZQROB

View Answer

Related Questions - 3


यदि A = 1 और VAN = 37, तो FAT = ?


A) 21
B) 20
C) 26
D) 27

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में LAWN को JCUP लिखा जाता है, तो SLIT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QNGV
B) QJGV
C) QNVG
D) NJGV

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कूट प्रणाली में, MICRO को NHDQP लिखा जाता है तथा WIDES को XHEDT लिखा जाता है, तब STAINS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) TUBJMR
B) RUBJMVV
C) TSBHOR
D) TIJSHR

View Answer