Question :

निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि अंग्रेजी वर्णक्रम में प्रत्येक वर्ण को समसंख्यक मान जैसे- A = 2, B = 4 आदि दिया जाए, जो LADY शब्द को इसी प्रकार कूटबद्ध करने पर उसके वर्णों का कुल मान क्या होगा?


A) 84
B) 82
C) 74
D) 72

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कूट भाषा में Bo Le Se का मतलब है। is that okay, Se Ni Di का मतलब है That was easy और Ne Pe Le का मतलब है What is this । उस भाषा में okay के लिए कूट शब्द क्या है?


A) Le
B) Se
C) Ne
D) Bo

View Answer

Related Questions - 3


यदि नीला को हरा, हरा को सफेद, सफेद को लाल, लाल को पीला कहा जाए, तो दूध का रंग कैसा है?


A) सफेद
B) हरा
C) पीला
D) लाल

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में man and women have come forward to offer support को offer have forward men support women to and come को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) state government is going to the need the enforced legislation
B) the enforced legislation is going to the need state government
C) the state government is going to need enforced legislation
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि कोड में GARNISH को RGAINHS लिखा जाता है। उसी कोड में ‘GENIOUS’ को कैसे लिखा जाएगा?


A) NGEOISU
B) NEGIOUS
C) GENOISU
D) ENGOIUS

View Answer