Question :

यदि कोड में GARNISH को RGAINHS लिखा जाता है। उसी कोड में ‘GENIOUS’ को कैसे लिखा जाएगा?


A) NGEOISU
B) NEGIOUS
C) GENOISU
D) ENGOIUS

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि A = 1 और VAN = 37, तो FAT = ?


A) 21
B) 20
C) 26
D) 27

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - D V U F A M 


A) 7 © 4 @ 2 7
B) δ © 4 @ 2 δ
C) δ © 4 @ 2 7
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा

View Answer

Related Questions - 4


यदि फूल को पेड़, पेड़ को लाल, लाल को स्वर्ण और स्वर्ण को श्वेत कहा जाए, तो आभूषण किससे बनते हैं?


A) पेड़
B) लाल
C) श्वेत
D) फूल

View Answer

Related Questions - 5


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer