Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में come again को ho na, come over here को pa na ta और over and above को ki ta ja लिखा जाता है, तो here को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) pa
B) na
C) ta
D) ja

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GECA को 8642 लिखा जाता है, तो HFBD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9735
B) 7953
C) 7935
D) 5379

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CHOLINE को OCIHLEN लिखा जाता है, तो SURGEON को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RSUEGNO
B) RSEGUNO
C) RESUGNO
D) RSEUGNO

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 4


यदि INK का कोड 91411 है तथा RED का कोड 1854 है, तो PEN का कोड होगा


A) 16514
B) 14176
C) 14562
D) 151614

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COURT को 35786 और BAR को 218 लिखा जाता है, तो COBRA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 85321
B) 35281
C) 35821
D) 38521

View Answer