Question :

निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में how many goals scored को 5397, many more matches को 982 और he scored five को 163 लिखा जाता है, तो goals की उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 5
B) 7
C) 5 या 7
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में pit ne का अर्थ है come here, na ta ja का अर्थ है come and go और ja sa re का अर्थ है you and me तो उस भाषा में ta का क्य अर्थ है?


A) come
B) and
C) here
D) go

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कूट भाषा में CRIME को TEJGO के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में BEANS को कैसे लिखा जाएगा?


A) GDBUP
B) GBDUP
C) GDBPU
D) GBPDU

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - I N Q B W U


A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में POPULAR को QPQVMBS लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GBNPVT के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?


A) FASOUM
B) FAMOUS
C) FAMOSU
D) FAMSUO

View Answer

Related Questions - 5


यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer