Question :

निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में how many goals scored को 5397, many more matches को 982 और he scored five को 163 लिखा जाता है, तो goals की उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 5
B) 7
C) 5 या 7
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि STREAMERS का कूट UVTGALDQR है, तो KNOWLEDGE का कूट होगा।


A) MQPYLCDFD
B) MPQYLDCFD
C) PMYQLDFCD
D) YMQPLDDFC

View Answer

Related Questions - 2


एक विशिष्ट कोड भाषा में BRAIN को CSBJO लिखा जाता है। तब, इस कोड भाषा में MAKER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) BNLFS
B) NBLFS
C) FSLBN
D) NBLFT

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer