Question :

यदि चाँद को समुद्र कहा जाता है, समुद्र को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा को सूरज कहा जाता है और सूरज को नदी कहा जाता है, तो हमें प्रकाश और गर्मी कौन देता/देती है?


A) समुद्र
B) पानी
C) सूर्य
D) नदी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि ORGANISM की कुंजी (कोड) ROAGINMS है, तो BOARDING की कुंजी (कोड) क्या होगी?


A) RAOBIDGN
B) BRAGNID
C) OBRAIDGN
D) OBIDRAGN

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - D V U F A M 


A) 7 © 4 @ 2 7
B) δ © 4 @ 2 δ
C) δ © 4 @ 2 7
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CLOCK को XOLXP लिखा जाता है, तो LOTOUS को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) OGLFH
B) OLGFH
C) OLGLFH
D) OLGHF

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DESIRABLE को JTFEQFMCB लिखा जाता है, तो DIMENSION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) FNJEMTJPO
B) ENJEOOPJT
C) FNJEMOPJT
D) EJNFMOPJT

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है, तो RETAINS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SDQBTOJ
B) JOTBQDS
C) JOTBSDQ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer