Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में GAP को FHZBOQ, NET को MODFSU लिखा जाता है, तो TONE को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SUNPMODF
B) SUNPMOFD
C) SUNPOMDF
D) SNUPOMDF

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी कूटभाषा में अग्रलिखित अक्षरों को संख्याओं के रुप में निम्न प्रकार कोडित किया गया है

  

अक्षर A D I L M N O R W
अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9

 

निम्न कोड से कौन-सा शब्द बनेगा?

163514  97842


A) ANIMAL WORLD
B) ANIMAL LESS WORLD
C) WORLD OF ANIMALS
D) ANIMALS WORLD

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTRONE को PMOCTUENOR लिखा जाता है, तो ADVANTAGES को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) ADVANSEGAS
B) ADVTANSEAG
C) AVDANTAGES
D) AVDATNSEGA

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।

 

Types windows tired compute को v 16# v18# yo4& e16!

Examine English contact history को j20& g12% g13% e20@

Excel execute India allow को go3# ko4% go3! C12&

Insurance types symbols final को uo2& k18@ h14@ v16# लिखा जाता है।

 

प्रश्न - product editing का संकेत क्या होगा? 


A) g20% ro4!
B) g2o% yo4!
C) s20@ ro4!
D) g20% ro.3!

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - K F B P A W 


A) * 2 © 6 5 %
B) % 2 © 6 5 %
C) * 2 © 6 5 *
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 5


नीचे पहली पंक्ति में बड़े अक्षर तथा दूसरी पंक्ति में प्रतीक दिए गए हैं। प्रतीक और अक्षर एक-दूसरे के कूट है। दिए गए अक्षरों के लिए सही कूट चुनिए।

 

A C E G H I O N P R T S B D M
+ - ÷ × = ( ) [ ] || # | > <

 

B E A S T


A) │ ÷ + ≠ ││
B) │ ÷ × # ││
C) │ ÷ + # ││
D) │ ÷ + ≠ =

View Answer