यदि सड़क को कार, कार को रेलगाड़ी रेलगाड़ी को स्कूल, स्कूल को मकान और मकान को दफ्तर कहा जाए, तो बच्चे पढ़ने के लिए कहाँ जाते हैं?
A) कार
B) स्कूल
C) रेलगाड़ी
D) मकान
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?
A) 113
B) 221
C) 223
D) 213
Related Questions - 2
Related Questions - 3
यदि SURGICAL-STRIKE का कूट 13979313-129925 हो, तो METRO-TRAIN का कूट होगा।
A) 15295-29195
B) 45296-29195
C) 45295-29194
D) 15296-29195
Related Questions - 4
एक निश्चित कूट भाषा में lu ja ka hu का अर्थ will you meet us तथा lu ka hu pa का अर्थ will you sold us है। तब कोड भाषा में meet का कोड क्या होगा?
A) ja
B) lu
C) ka
D) hu
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
| अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
| अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - F U R I J K
A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3