Question :

एक निश्चित कूट में KINGDOM को JMCLJHP लिखा जाता है। उसी कूट में QUANTUM को कैसे लिखा जाएगा?


A) VOLVPZS
B) SZPLOW
C) RVBOUVN
D) PZSLVOV

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि DARE को 1083 तथा FATE को 2093 के रुप में कोड किया जाता है तथा FARE का कोड क्या होगा?


A) 2083
B) 8320
C) 2038
D) 3802

View Answer

Related Questions - 2


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SAFER को 5@3#2 और RIDE को 2©%# लिखा जाता है, तो FEDS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 3#©5
B) 2@%5
C) 3#%5
D) 3#%2

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक विशिष्ट कोड भाषा में, RAPID को GLSDU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में WATER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) DZHKM
B) UHWDZ
C) VHKDZ
D) MKHDZ

View Answer