एक निश्चित कूट भाष में ATISH को AHIST के रुप में और MAHEK को AEHKM के रुप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रुप में लिखा जाएगा?
A) AGINRS
B) ANGIRS
C) ANIGRS
D) AGNIRS
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि GORAKH को कूटबद्ध किया गया है 769128 से, SHYAM को कूटबद्ध किया गया है 18714 से, तब KRISHNA को कूटबद्ध किया जाएगा _________________से।
A) 2981851
B) 2991851
C) 2891861
D) 2990851
Related Questions - 2
निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है।
अक्षर | अंक/प्रतीक कोड | अक्षर | अंक/प्रतीक कोड |
P | 1 | I | 8 |
M | 7 | V | © |
A | 2 | U | 4 |
D | δ | H | @ |
E | % | J | 5 |
K | $ | W | 9 |
Q | 3 | H | 6 |
T | # |
शर्ते -
(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।
(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।
(iii) यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।
प्रश्न - I P U T Q K
A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8
Related Questions - 3
एक निश्चित भाषा में drinking is harmful को sip boj kas लिखा जाता है quit drinking habit को boj rat sav लिखा जाता है। और bad harmful habit को sav sip cat लिखा जाता है। उसी भाषा में bad को कैसे लिखा जायेगा?
A) cat
B) sav
C) boj
D) sip
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में MEDIA को NDEHB लिखा जाता है, तो SOLEMN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) TNMDNM
B) TMNDMN
C) TPMFNO
D) RNKDLM
Related Questions - 5
यदि सफेद को नीला, नीले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को काला, काले को बैंगनी और बैंगनी को नारंगी कहा जाता है, तो मानव खून का रंग क्या होगा?
A) लाल
B) हरा
C) पीला
D) बैंगनी