Question :

एक निश्चित कूट भाष में ATISH को AHIST के रुप में और MAHEK को AEHKM के रुप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रुप में लिखा जाएगा?


A) AGINRS
B) ANGIRS
C) ANIGRS
D) AGNIRS

Answer : A

Description :


Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को ‘@8531’ और FEAST को ‘#8541’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘FARTHEST’ को कैसे लिखा जाएगा?


A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BEDI को 20 लिखा जाता है, तो VISU को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 70
B) 81
C) 71
D) 61

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षरअंक/प्रतीक कोडअक्षरअंक/प्रतीक कोड
 1B©H
 #D7K
 $E2T
 9N4J
 8IP
 6 V3F
 %R5A
 @G  

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - © 8 1 4 3 


A) E I B J F P H
B) V I B J F P Y
C) E I B J F P #
D) H I B J F P E

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?


A) so
B) da
C) lo
D) ni

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer

Sponsored Ad