Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है, तो RETAINS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SDQBTOJ
B) JOTBQDS
C) JOTBSDQ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CENTRAL को ABCDEFG और PLANETARIUM को HGFCBDFEIJK लिखा जाता है, तो LANTERN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GFCDFEG
B) GFCDBEC
C) GFCDEFG
D) GFCDBEB

View Answer

Related Questions - 2


यदि चाँद को समुद्र कहा जाता है, समुद्र को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा को सूरज कहा जाता है और सूरज को नदी कहा जाता है, तो हमें प्रकाश और गर्मी कौन देता/देती है?


A) समुद्र
B) पानी
C) सूर्य
D) नदी

View Answer

Related Questions - 3


यदि GORAKH को कूटबद्ध किया गया है 769128 से, SHYAM को कूटबद्ध किया गया है 18714 से, तब KRISHNA को कूटबद्ध किया जाएगा _________________से।


A) 2981851
B) 2991851
C) 2891861
D) 2990851

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड भाषा में, job requires expertise को la nu si लिखा जाता है। expertise in area को li bo la लिखा जाता है तथा requires area inspection को si dm bo लिखा जाता है। इस कोड भाषा में inspection को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) si
B) या तो nu या si
C) या तो bo या si
D) dm

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer