Question :

किसी कोड (कुंजी) में SUNDAY को YADNUS लिखा जाता है, तो ‘CREATION’ कैसे लिखेंगे?


A) IONTEARC
B) INOTAERL
C) NOITAERC
D) ERCITANO

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में good speech by finance minister को by 5 finance 4 good 3 minister 2 speech 1 लिखा जाता है, तो excited about holiday in Europe को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) about 1 excited 2 Europe 3 holiday 4 in 5
B) in 5 holiday 4 Europe 3 excited 2 about 1
C) about 5 Europe 4 excited 3 holiday 2 in 1
D) Europe 5 excited 4 about 3 in 2 holiday 1

View Answer

Related Questions - 2


यदि हरे को काला, काले को नीला, नीले को लाल, लाल को सफेद और सफेद को नारंगी कहा जाता है, तो ताजे खून का क्या रंग है?


A) सफेद
B) नीला
C) काला
D) नारंगी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 4


किसी कूट भाषा में DETAIL को BJMUFE लिखा जाता है। इस कूट भाषा में SUBMIT को क्या लिखा जाएगा?


A) UJWCVT
B) NJUCVT
C) NJUTVC
D) UJNTVC

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - R A I S E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ma da re ga ni pa
B) ma ga re sa ni pa
C) ma da pa ga sa ni
D) sa re pa ni ga da

View Answer