Question :

किसी सांकेतिक भाषा में SOLID को WPSLPIMFHA लिखा गया है। सांकेतिक शब्द ATEXXQIBVO क्या दर्शाता है?


A) EAGER
B) WAFER
C) WAGER
D) WATER

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - W I E J F U 


A) ★ 8 % 5 @ ★
B) 9 8 % 5 @ 9
C) 4 8 % 5 @ 9
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि एक कूट भाषा में LIEUTENANT को 123252021411420 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में MANGO को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 13114715
B) 1311474
C) 14141375
D) 13114157

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में NAME को MOZBLNDF, PUN को OQTVMO लिखा जाता है, तो TALK को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) SUZBKMJL
B) SUZBKMLT
C) SUZKBMLT
D) SUZKBIML

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक कूट भाषा में CARING लिखा जाता है EDVGKC, SHARES लिखा जाता है UKEPBO, तो उसी कूट भाषा में CASKET किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) EDXIBP
B) EDWIAP
C) EDWPAI
D) EDWIBP

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - D R E A D E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) pa ma ni da pa ma pa
B) pa sa ni ga pa in pa
C) pa ma ni sa pa ni pa
D) pa ma ni da pa ni pa

View Answer