Question :

यदि अंग्रेजी वर्णक्रम में प्रत्येक वर्ण को समसंख्यक मान जैसे- A = 2, B = 4 आदि दिया जाए, जो LADY शब्द को इसी प्रकार कूटबद्ध करने पर उसके वर्णों का कुल मान क्या होगा?


A) 84
B) 82
C) 74
D) 72

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में how many goals scored को 5397, many more matches को 982 और he scored five को 163 लिखा जाता है, तो goals की उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 5
B) 7
C) 5 या 7
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - S E R B I A का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ga ni ma sa re da
B) ga ni ma pa re da
C) ga ma ni sa re da
D) pa ga re ma ni sa

View Answer

Related Questions - 3


किसी कूटभाषा में अग्रलिखित अक्षरों को संख्याओं के रुप में निम्न प्रकार कोडित किया गया है

  

अक्षर A D I L M N O R W
अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9

 

निम्न कोड से कौन-सा शब्द बनेगा?

163514  97842


A) ANIMAL WORLD
B) ANIMAL LESS WORLD
C) WORLD OF ANIMALS
D) ANIMALS WORLD

View Answer

Related Questions - 4


यदि A का कूट C है, M का I है, N का P है, S का O है, I का A है, P का N है, E का M है, O का E है और C का S है, तो COMPANIES का कूट होगा।


A) SPEINMOAC
B) NCPSEIOMA
C) SMOPIEACN
D) SEINCPAMO

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - I N Q B W U


A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *

View Answer