निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।
| अंक | 7 | 3 | 5 | 0 | 2 | 1 | 6 | 4 | 9 | 8 |
| कोड | N | H | L | T | F | D | R | Q | G | P |
शर्ते -
(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।
(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।
(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।
(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।
(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा?
A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में MADRAS को 56 लिखा जाता है, तो CALCUTTA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 38
B) 67
C) 76
D) 81
Related Questions - 2
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) DSJNF
B) BQHLD
C) DQJLF
D) BSHND
Related Questions - 3
किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट हैं?
A) ARREST
B) ASRERT
C) ASSERT
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में TRAIN को 39*7% और MEAL को 4$*@ लिखा जाता है, तो ITEM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 7$34
B) 73$4
C) 79$4
D) 73*4
Related Questions - 5
यदि अंग्रेजी वर्णक्रम में प्रत्येक वर्ण को समसंख्यक मान जैसे- A = 2, B = 4 आदि दिया जाए, जो LADY शब्द को इसी प्रकार कूटबद्ध करने पर उसके वर्णों का कुल मान क्या होगा?
A) 84
B) 82
C) 74
D) 72