निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।
अंक | 7 | 3 | 5 | 0 | 2 | 1 | 6 | 4 | 9 | 8 |
कोड | N | H | L | T | F | D | R | Q | G | P |
शर्ते -
(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।
(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।
(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।
(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।
(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा?
A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसी कूट भाषा में, Sweet Corn Soup को Pam Bam Nam, Sweet Corn Starch को Pam Bam Lam, और Corn Starch Shop को Bam Lam Kam के रुप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, Sweet Corn Shop को कैसे लिखा जाएगा?
A) Bam Kam Nam
B) Pam Bam Kam
C) Lam Bam Kam
D) Pam Bam Sam
Related Questions - 2
यदि किसी सांकेतिक भाषा में SOLDIER को JFSCRNK लिखा जाता है, तो GENIOUS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) PVTHHFO
B) PUTHFDM
C) PVTHMDF
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।
एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है
Must have save money, fe ka so ni का
कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be
Good और we so ze da का कोड है be good save grace
प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?
A) so
B) da
C) lo
D) ni
Related Questions - 4
एक निश्चित कूट में KINGDOM को JMCLJHP लिखा जाता है। उसी कूट में QUANTUM को कैसे लिखा जाएगा?
A) VOLVPZS
B) SZPLOW
C) RVBOUVN
D) PZSLVOV
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
F L O U R | x n c a p |
T A P | k s d |
R O S E | c m r n |
L O T U S | s m c p x |
S A I L | K p t m |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर L का सूचक है?
A) n
B) c
C) k
D) p