Question :

एक विशेष संकेत भाषा में, DAM को WZN लिखा जाता है। उसी संकेत भाषा में TABLE को कैसे लिखा जाएगा?


A) GZYOV
B) EYXNU
C) FZXNU
D) HZANW

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि CUSTOM को UCTSMO लिखा जाता है, तो PARENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) TNERAP
B) RAPTNE
C) ERAFTN
D) APERTN

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - F U R I J K


A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड में PLATE को PQMBUF एवं TOWN को TUPXO लिखा जाता है, तो DEAR को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?


A) DEFBS
B) DEFCBS
C) DDFBS
D) DEBFS

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GAP को FHZBOQ, NET को MODFSU लिखा जाता है, तो TONE को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SUNPMODF
B) SUNPMOFD
C) SUNPOMDF
D) SNUPOMDF

View Answer