Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में COUNTERS को OVPDRQDS लिखा जाता है, तो CLEARING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) BFMDQHMF
B) BPMDHOJS
C) ZDKBQHMF
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 6 % @ 9 # 3 


A) V R G N D F
B) F R G N D F
C) Y R G N D F
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि FIRST को GJSTU के रुप में कोड दिया जाता है, तो CEMENT का कोड क्या होगा?


A) DFNFOU
B) DENTLE
C) BDLDMS
D) DFNFOU

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट प्रणाली में, MICRO को NHDQP लिखा जाता है तथा WIDES को XHEDT लिखा जाता है, तब STAINS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) TUBJMR
B) RUBJMVV
C) TSBHOR
D) TIJSHR

View Answer

Related Questions - 4


यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रुप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रुप में लिखा जा सकता है?


A) ECNCESELODA
B) ECNECSLEODA
C) ECNSCEELODA
D) ECNECSELODA

View Answer

Related Questions - 5


यदि फूल को पेड़, पेड़ को लाल, लाल को स्वर्ण और स्वर्ण को श्वेत कहा जाए, तो आभूषण किससे बनते हैं?


A) पेड़
B) लाल
C) श्वेत
D) फूल

View Answer