Question :

यदि धूसर को पीला, पीला को सफेद, सफेद को नीला, नीला को लाल, लाल को काला तथा काला को बैंगनी कहा जाए, तो स्वच्छ आकाश का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) सफेद
C) बैंगनी
D) पीला

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि शहद को चॉकलेट कहा जाता है, चॉकलेट को शुगर कहा जाता है। शुगर को जॉय कहा जाता है और जॉय को स्वतन्त्रता कहा जाता है, तो कोको बीन्स से निम्नलिखित में से क्या बनता है?


A) चॉकलेट
B) शुगर
C) शहद
D) जॉय

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में good and bad को 725, one and all को 932 और this is good को 154 लिखा जाता है, तो one को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9
B) 3
C) 2
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है?


A) x
B) c
C) m
D) r

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर F का सूचक है?


A) p
B) c
C) a
D) x

View Answer

Related Questions - 5


यदि C = 3 तथा POLISH = 79, तो POINTER = __________


A) 87
B) 84
C) 97
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer