निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।
संख्याएँ | 3 | 5 | 7 | 4 | 2 | 6 | 8 | 1 | 0 | 9 |
अक्षर/प्रतीक कोड | * | B | E | A | @ | F | K | % | R | M |
शर्ते -
(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
(ii) यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
(iii) यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
प्रश्न - 3 6 4 8 1 9
A) * F A K % X
B) X F A K & M
C) * F A K % M
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTRONE को PMOCTUENOR लिखा जाता है, तो ADVANTAGES को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) ADVANSEGAS
B) ADVTANSEAG
C) AVDANTAGES
D) AVDATNSEGA
Related Questions - 2
यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?
A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी कोड में FRACTION को FNAITCOR के रुप में लिखा जाता है, तो उसी कोड में QUANTITATIVE को कैसे लिखा जाएगा?
A) QTNAVIAITETU
B) QIATAETUTNVI
C) QTEATUIAVITION
D) QEAITATITNVU
Related Questions - 4
एक विशिष्ट कोड भाषा में, ROADS को 57 तथा HORN को 55 लिखा जाता है इस कोड भाषा में BLOW को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) 46
B) 48
C) 47
D) 52
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में open the door को ka te jo, door is closed को jo pa ma और this is good को la ra pa लिखा जाता है, तो closed को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) me
B) pa
C) ja
D) ka