Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 3 6 4 8 1 9 


A) * F A K % X
B) X F A K & M
C) * F A K % M
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ लिखा जाता है, तो SHAME को कैसे लिखा जाएगा?


A) SQTOH
B) GTSOM
C) RSTQO
D) HTSOQ

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BE को 25 और IF को 16 लिखा जाता है, तो BEEF को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 5562
B) 2556
C) 5256
D) 6252

View Answer

Related Questions - 3


यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) 5648324
B) 5642832
C) 5268432
D) 5628342

View Answer

Related Questions - 4


किसी भाषा में FIFTY को CACTYM CAR को POL, TAR को TOL लिखा जाता है, तो TARIFF को उस भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) TOEFDD
B) TOEFEL
C) TOLADD
D) TOLACC

View Answer

Related Questions - 5


किसी भाषा में, यदि DIRECTOR को SCPHUQDD के रुप में और PRODUCER को SOFQDNVC के रुप में कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में CUSTOMER को कैसे कोड किया जाएगा?


A) BVRUNNDS
B) SBFTNRPS
C) SDFVNTPU
D) SBFTMPRS

View Answer