Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 3 6 4 8 1 9 


A) * F A K % X
B) X F A K & M
C) * F A K % M
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी सांकेतिक भाषा में phi lem ta का तात्पर्य है ‘You are good, lem se per’ का तात्पर्य है T’hey are well, per lem mag’ का तात्पर्य है, They are innocent jest hest mag lem का तात्पर्य है, ‘Cows are generally inmocent ’ तथा ‘phi gir’ का तात्पर्य है ‘You go’, तो उसी भाषा में They are good innocent का क्या तात्पर्य होगा?


A) lem per mag ta
B) phi par mag ta
C) par mag ta jest
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में in what way is it justifiable to sacrifice an animal को way an it to justifiable in sacrifice is what animal लिखा जाता है, तो it fell on the able shoulders of Sankara to clear को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) to on able of it shoulders Sankara the fell clear
B) on to able of shoulders it Sankara the fell clear
C) on to of able shoulders it Sankara fell the clear
D) on to able of shoulders it Sankara fell the clear

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TILE को 7235 और DEAL को 9543 लिखा जाता है, तो DIET को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9257
B) 9527
C) 9357
D) 7295

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कूट भाषा में DRONE को WILMV के रुप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में DONKEY को किस रुप मे लिखा जाएगा?


A) WLPVMB
B) WLVMPB
C) WLPMVB
D) WLMPVB

View Answer

Related Questions - 5


किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट हैं?


A) ARREST
B) ASRERT
C) ASSERT
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer