Question :

निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - U B H M E D


A) @ 7 © 9 2 4
B) # 7 © 9 2 #
C) 7 7 © 9 2 4
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि चाँद को समुद्र कहा जाता है, समुद्र को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा को सूरज कहा जाता है और सूरज को नदी कहा जाता है, तो हमें प्रकाश और गर्मी कौन देता/देती है?


A) समुद्र
B) पानी
C) सूर्य
D) नदी

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GO को FHNP लिखा जाता है, तो SUN को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RTTOMV
B) RTTOVM
C) RTTVOM
D) RTTVMO

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में REFORM को 426349 और FORMULA को 6349871 लिखा जाता है, तो MULE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 8792
B) 7982
C) 9872
D) 2978

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - D R E A D E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) pa ma ni da pa ma pa
B) pa sa ni ga pa in pa
C) pa ma ni sa pa ni pa
D) pa ma ni da pa ni pa

View Answer

Related Questions - 5


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer