Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONFUSED को EMNBEFTV लिखा जाता है, तो SECLUDED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RDBKEFEV
B) KBDRCDCT
C) KBDREFEV
D) MDFTCDCT

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer

Related Questions - 2


यदि हरे को काला, काले को नीला, नीले को लाल, लाल को सफेद और सफेद को नारंगी कहा जाता है, तो ताजे खून का क्या रंग है?


A) सफेद
B) नीला
C) काला
D) नारंगी

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PHYSICAL को MQBIDZJT लिखा जाता है, तो BREAKING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HCOQJFLB
B) HCOSJFLB
C) HCOSLJKB
D) HCOTJFLB

View Answer

Related Questions - 4


किसी भाषा में MADRAS को NBESBT कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में BOMBAY को क्या कोड किया जाएगा?


A) DPNCBX
B) CPNCBZ
C) CPNCBY
D) DPNCBZ

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROPE को %57$, DOUBT को 35#8* और LIVE को @24$ लिखा जाता है, तो TROUBLE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) *%5#8@$
B) *%58@$
C) *%5#8@4
D) *%#58$@

View Answer