Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONFUSED को EMNBEFTV लिखा जाता है, तो SECLUDED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RDBKEFEV
B) KBDRCDCT
C) KBDREFEV
D) MDFTCDCT

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि बरसात को जल, जल को सड़क, सड़क को बादल, बादल को आकाश, आकाश को समुद्र और समुद्र को पगडण्डी कहा जाए, तो वायुयान कहाँ उड़ेगा?


A) बादल
B) समुद्र
C) सड़क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि वाक्य he go for walk in the morning को पासवर्ड बनाने के लिए for in morning go he walk the के रुप में कूटबद्ध किया जाता है, तो teacher is expert in teaching her subject को पासवर्ड के लिए प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?


A) is subject expert teaching teacher in her
B) teaching expert subject is teacher in her
C) in teaching subject is teacher her expert
D) expert teaching subject is teacher in her

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MODE को #5$7 और DRIVE को $%9*7 लिखा जाता है, तो DOVE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) $5#7
B) $5*7
C) *$75
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer