Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - W I E J F U 


A) ★ 8 % 5 @ ★
B) 9 8 % 5 @ 9
C) 4 8 % 5 @ 9
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में WORLD को GICMA लिखा जाता है, तो WORD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) LORD
B) ORLD
C) ROLD
D) GICA

View Answer

Related Questions - 3


किसी भाषा में FIFTY को CACTYM CAR को POL, TAR को TOL लिखा जाता है, तो TARIFF को उस भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) TOEFDD
B) TOEFEL
C) TOLADD
D) TOLACC

View Answer

Related Questions - 4


यदि A = 1 और AID = 36, तो BELL = ?


A) 16690
B) 2210
C) 1440
D) 1210

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कूट भाषा में OPERAT को RQTGVC के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में DIRECT को कैसे लिखा जाएगा?


A) KGRTVE
B) KFGTVE
C) KFRTEV
D) GKRTVE

View Answer