Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में SINGER को AIBCED लिखा जाता है, तो GINGER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CBIECD
B) CIBCED
C) CBICED
D) CIBECD

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर F का सूचक है?


A) p
B) c
C) a
D) x

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है, तो FRACTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CARFNOIT
B) CARFTION
C) ARFCNOIT
D) FRACNOIT

View Answer

Related Questions - 3


नीचे पहली पंक्ति में कुछ बड़े अक्षर दिए गए हैं और दूसरी पंक्ति में प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है, अंक और अक्षर एक-दूसरे के कूट हैं।

 

M O E A S J T Z
3 5 7 6 2 9 4 0

 

दिए गए अक्षर-समूह का सही संख्या-कूट चुनिए।

E A S T


A) 7 6 2 0
B) 7 6 2 3
C) 7 6 2 4
D) 7 6 2 5

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड भाषा में een kum cip का अर्थ beauty and grace है, ali cid os का अर्थ lasts for ever और rut cip kum का अर्थ grace and poise है, निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रुप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?


A) rut ali
B) een rut
C) cid rut
D) rut os

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड Q L P ↑ R N T होगा?


A) 4 5 7 0 6 8 0
B) 4 7 8 0 6 5 0
C) 6 5 8 0 4 7 0
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer