Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है, तो FRACTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CARFNOIT
B) CARFTION
C) ARFCNOIT
D) FRACNOIT

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड (कुंजी) में TOMB को MBOR लिखा जाता है, तो GOAL को कैसे लिखेंगे?


A) ALOG
B) ALOE
C) LAOG
D) EALO

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SIMILAR को IZORNRH लिखा जाता है, तो NATURAL को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) OZIFGZM
B) OZIFGMZ
C) OZIFZMG
D) OZIFMZG

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड में, MEMORY को ROMEMY के रुप में लिखा जाता है, तो उस कोड के अनुसार SCIENTIST को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) SITNEIGKL
B) ICSTISET
C) SITNEICST
D) TENTVEGS

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MIND को KGLB और ARGUE को YPESC लिखा जाता है, तो DIAGRAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GLPEYKB
B) BGYEPYK
C) LKBGYPK
D) BGYPYEK

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - W I E J F U 


A) ★ 8 % 5 @ ★
B) 9 8 % 5 @ 9
C) 4 8 % 5 @ 9
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer