Question :

किसी कूट भाषा में DETAIL को BJMUFE लिखा जाता है। इस कूट भाषा में SUBMIT को क्या लिखा जाएगा?


A) UJWCVT
B) NJUCVT
C) NJUTVC
D) UJNTVC

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि MOTHER को KMRFCP लिखा जाए, तो HOUSE को क्या लिखा जाएगा?


A) FMRPC
B) GNSQD
C) GNRQD
D) FMSQC

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - U B H M E D


A) @ 7 © 9 2 4
B) # 7 © 9 2 #
C) 7 7 © 9 2 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - not का कोड क्या है?


A) आँकड़े पर्याप्त नहीं है
B) 8
C) 2
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर D का सूचक है? 


A) k
B) i
C) m
D) c

View Answer