Question :

एक निश्चित कोड भाषा में Schools closed down का कोड, © # %, down the line का कोड $ # * तथा schools and colleges का कोड़ & f % है। दी गई कोड भाषा में closed का कोड क्या होगा?


A) %
B) ©
C) $
D) #

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी निश्चित कोड में ROUTINE को VMRGFLI लिखा जाता है। CRUELTY को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा?


A) VOCVZRL
B) VPCVZRL
C) VPVCZRL
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसी भाषा में MADRAS को NBESBT कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में BOMBAY को क्या कोड किया जाएगा?


A) DPNCBX
B) CPNCBZ
C) CPNCBY
D) DPNCBZ

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड प्रणाली में, PAPER को PERPA लिखा जाता है तथा SUBJECT को JECTSUB लिखा जाता है, तो COUNCIL के लिए कोड क्या होगा?


A) NCILCOU
B) LICNOUC
C) NCOUCIL
D) NLICUOC

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड $ Q R L  H @ होगा? 


A) 8 4 5 6 0 3 7
B) 8 4 6 5 0 3 2
C) 6 4 7 5 0 3 1
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वायु को हरा कहा जाए, हरे को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?


A) पीला
B) पानी
C) आकाश
D) नीला

View Answer