Question :

यदि EARTH को कूटभाषा में SUBDZ लिखा जाए, तो TEAR तथा HER को कैसे लिखा जाएगा?


A) DSUB, BSZ
B) DSUB, ZSB
C) DSUB, ZUB
D) DUBS, BUZ

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer

Related Questions - 2


यदि SURGICAL-STRIKE का कूट 13979313-129925 हो, तो METRO-TRAIN का कूट होगा।


A) 15295-29195
B) 45296-29195
C) 45295-29194
D) 15296-29195

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है?


A) x
B) c
C) m
D) r

View Answer

Related Questions - 4


यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BEG को 14 और GOD को 26 लिखा जाता है, तो BELL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 29
B) 30
C) 31
D) 32

View Answer