Question :

किसी कूटभाषा में अग्रलिखित अक्षरों को संख्याओं के रुप में निम्न प्रकार कोडित किया गया है

  

अक्षर A D I L M N O R W
अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9

 

निम्न कोड से कौन-सा शब्द बनेगा?

163514  97842


A) ANIMAL WORLD
B) ANIMAL LESS WORLD
C) WORLD OF ANIMALS
D) ANIMALS WORLD

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। एक निश्चित कूट भाषा में

 

(i) Pit dar na का अर्थ you are good

(ii) dar tok pa का अर्थ good and bad तथा

(iii) tim na tok का अर्थ they are bad है।

 

इस भाषा में they के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?


A) na
B) tok
C) tim
D) pit

View Answer

Related Questions - 2


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 3


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 8 % © 3 # 5


A) Y R H F D Y
B) A R H F D I
C) A R H F D A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि FATHER को HCVJGT के रुप में कोडित किया जाता है, तो SHIP को कैसे कोडित किया जाएगा?


A) UKJR
B) TIJQ
C) UJKR
D) THKR

View Answer