Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 113
B) 221
C) 223
D) 213

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट में KINGDOM को JMCLJHP लिखा जाता है। उसी कूट में QUANTUM को कैसे लिखा जाएगा?


A) VOLVPZS
B) SZPLOW
C) RVBOUVN
D) PZSLVOV

View Answer

Related Questions - 4


यदि ROSE के लिए कोड QSNPRTDF है, तो NOD के लिए कोड है।


A) OMNPCE
B) MONPCE
C) ECPONOM
D) SNUPOMDF

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer