Question :

एक कूट भाषा में BRINJAL को LAJNIRB लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में LADYFINGER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) RNEGIFYDAL
B) RINEGIFYDAL
C) REGNIFYDAL
D) RGENIFYDAL

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड में 253 का अर्थ है books are old, 546 का अर्थ है man is old और 378 का अर्थ है buy good booksl इस कोड में are किसका अर्थ है?


A) 5
B) 6
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


यदि STREAMERS का कूट UVTGALDQR है, तो KNOWLEDGE का कूट होगा।


A) MQPYLCDFD
B) MPQYLDCFD
C) PMYQLDFCD
D) YMQPLDDFC

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 3 6 4 8 1 9 


A) * F A K % X
B) X F A K & M
C) * F A K % M
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ALMIRAH को BNPMWGO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में DNRWLUA के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) COSGOLT
B) CLOSGOT
C) TOGSOLC
D) TOGCLOS

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BRACKET को 9341285 और DEAR को 6843 लिखा जाता है, तो TRADE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 59468
B) 34568
C) 58468
D) 53648

View Answer