Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में MARS को ZNEF लिखा जाता है, तो ARMS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NEZF
B) FENZ
C) NFZE
D) MEZF

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PEAK को 3512 और DINE को 6895 लिखा जाता है, तो KIND को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 2396
B) 2986
C) 2896
D) 2596

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कोड भाषा में, CHARITY को BIDRXSH तथा FACTORY को DBGTXQN के रुप में कोडित किया जाता है। उसी कोड भाषा में HISTORY को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?


A) UKJTWPM
B) TJNQTIX
C) TJITZSP
D) TJITXQN

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

View Answer

Related Questions - 4


यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।


A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BRACKET को 9341285 और DEAR को 6843 लिखा जाता है, तो TRADE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 59468
B) 34568
C) 58468
D) 53648

View Answer