Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में DIAGRAM को AFXDOXJ लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PICTURE को किस प्रकार लिखा जा सकता है?


A) NGARSPC
B) MGAQRPB
C) NFYQROC
D) MFZQROB

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि पीले को लाल, लाल को नीला, नीले को सफेद, सफेद को काला, काले को हरा और हरे को बैंगनी कहा जाता है, तो स्वच्छ आकाश का रंग कैसा होता है?


A) सफेद
B) हरा
C) लाल
D) काला

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में FIRE को #%@$ और DEAL को ©$*↑ लिखा जाता है, तो FAIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) #*%↑
B) #$%↑
C) #*@$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी कोड व्यवस्था में APPLE का कोड ETTPI है। DELHI का कोड क्या होगा?


A) CQMND
B) ZAHDE
C) HIPLM
D) CQPLM

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में WHEN को VGFO लिखा जाता है, तो POLICE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) ONKHBD
B) ONKJDF
C) OPKJBF
D) QPMHBD

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

View Answer