Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORIENTAL को DHQNMBUO लिखा जाता है, तो SCHOOLED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RBGNPMFE
B) NGBREFMP
C) RBGNEFMP
D) NGBRPMFE

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी निश्चित कोड भाषा में Ram is good को Nir Mki Sv, He is clever को Mki Fa Ne तथा good and clever को Nir lv ne लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में Ram का कोड क्या होगा?


A) Nir
B) Mki
C) Fa
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTER को LNBVQSFU लिखा जाता है, तो BULKHEAD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) MVCILEBF
B) KTAILEBF
C) MTAGJEBF
D) KTAGJEBF

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - U B H M E D


A) @ 7 © 9 2 4
B) # 7 © 9 2 #
C) 7 7 © 9 2 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PILOT को MFILQ लिखा जाता है, तो TRAIN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QOXFK
B) QUXLK
C) QODLK
D) QVDFK

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में NOIDA को STNIF लिखा जाता है, तो MEERUT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QIIVYX
B) RJJWZV
C) RJJWZY
D) RIIVYX

View Answer