Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORIENTAL को DHQNMBUO लिखा जाता है, तो SCHOOLED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RBGNPMFE
B) NGBREFMP
C) RBGNEFMP
D) NGBRPMFE

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि A का कूट C है, M का I है, N का P है, S का O है, I का A है, P का N है, E का M है, O का E है और C का S है, तो COMPANIES का कूट होगा।


A) SPEINMOAC
B) NCPSEIOMA
C) SMOPIEACN
D) SEINCPAMO

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कूट प्रणाली में, MICRO को NHDQP लिखा जाता है तथा WIDES को XHEDT लिखा जाता है, तब STAINS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) TUBJMR
B) RUBJMVV
C) TSBHOR
D) TIJSHR

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTER को LNBVQSFU लिखा जाता है, तो BULKHEAD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) MVCILEBF
B) KTAILEBF
C) MTAGJEBF
D) KTAGJEBF

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer