किसी सांकेतिक भाषा में ke pa lo ti का अर्थ है lamp is burning bright एवं lo si ti ba ke का अर्थ है bright light is from lamp हो, तो उसी भाषा में burning के लिए क्या कूट होगा?
A) si
B) pa
C) ti
D) ke
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ONE को MLC लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BME के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?
A) DOG
B) TWO
C) CAT
D) FOR
Related Questions - 2
यदि KAMAL के लिए कोड 1626142615 है, तो NO के लिए कोड क्या होगा?
A) 1312
B) 13125
C) 1213
D) 192406
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।
अंक | 7 | 3 | 5 | 0 | 2 | 1 | 6 | 4 | 9 | 8 |
कोड | N | H | L | T | F | D | R | Q | G | P |
शर्ते -
(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।
(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।
(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।
(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।
(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रश्न - संख्या 1 3 7 5 4 9 0 का कोड निम्न में से क्या होगा?
A) D H N L Q G T
B) # H N L Q G £
C) D H N L Q G ★
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि किसी कोड में NEPALI को ‘6-15-0-15-10-13’ लिखते हैं, तो उसी कोड में STEXQG कैसे लिखेंगे?
A) 21-20-23-4-8-18
B) 24-20-21-8-18-1
C) 18-8-24-20-21-5
D) 20-21-24-5-8-18
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
F L O U R | x n c a p |
T A P | k s d |
R O S E | c m r n |
L O T U S | s m c p x |
S A I L | K p t m |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है?
A) x
B) c
C) m
D) r