एक कूट भाषा में LONDON को 24-30-28-8-30-28 लिखा गया है। तद्नुसार, उसी कूट भाषा में FRANCE कैसे लिखा जाएगा?
A) 10-24-6-28-6-12
B) 12-26-6-28-8-10
C) 12-36-2-28-6-10
D) 12-26-2-28-8-10
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसी सांकेतिक भाषा में phi lem ta का तात्पर्य है ‘You are good, lem se per’ का तात्पर्य है T’hey are well, per lem mag’ का तात्पर्य है, They are innocent jest hest mag lem का तात्पर्य है, ‘Cows are generally inmocent ’ तथा ‘phi gir’ का तात्पर्य है ‘You go’, तो उसी भाषा में They are good innocent का क्या तात्पर्य होगा?
A) lem per mag ta
B) phi par mag ta
C) par mag ta jest
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता
Related Questions - 2
यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है?
A) 1653
B) 1635
C) 1536
D) 1365
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
F L O U R | x n c a p |
T A P | k s d |
R O S E | c m r n |
L O T U S | s m c p x |
S A I L | K p t m |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर L का सूचक है?
A) n
B) c
C) k
D) p
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।
किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.
प्रश्न - are you there को सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखेंगे?
A) 617
B) 164
C) 618
D) 168
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586