Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 3 $ 9 5 # 1 


A) F E N A D B
B) B E N A D F
C) Z E N A D Z
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में HOTEL को 300 लिखा जाता है, तो BORE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) 40
B) 60
C) 200
D) 160

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित भाषा में drinking is harmful को sip boj kas लिखा जाता है quit drinking habit को boj rat sav लिखा जाता है। और bad harmful habit को sav sip cat लिखा जाता है। उसी भाषा में bad को कैसे लिखा जायेगा?


A) cat
B) sav
C) boj
D) sip

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GECA को 8642 लिखा जाता है, तो HFBD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9735
B) 7953
C) 7935
D) 5379

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

“tradition festival iconic” को ‘8X 9J 6XJ’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“aesthetic recreate vibe” को ‘8E 9VJ 4W’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“creative emerging shine” को ‘8NO 5K 8C’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

प्रश्न - ‘Vibrant Ocean’ का कूट क्या हो सकता है? 


A) 5XB 7J
B) 5XB 7K
C) 5XZ 7M
D) 5YB 7K

View Answer

Related Questions - 5


किसी निश्चित कोड भाषा में Ram is good को Nir Mki Sv, He is clever को Mki Fa Ne तथा good and clever को Nir lv ne लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में Ram का कोड क्या होगा?


A) Nir
B) Mki
C) Fa
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer