Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में ALMIRAH को BNPMWGO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में DNRWLUA के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) COSGOLT
B) CLOSGOT
C) TOGSOLC
D) TOGCLOS

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि PALE को 2134 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है और EARTH को 41590 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है, तो PEARL को किस रुप में कोडबद्ध किया जाएगा?


A) 29530
B) 24153
C) 25413
D) 25430

View Answer

Related Questions - 2


यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रुप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रुप में लिखा जा सकता है?


A) ECNCESELODA
B) ECNECSLEODA
C) ECNSCEELODA
D) ECNECSELODA

View Answer

Related Questions - 3


सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR लिखा जाता है। इसी नियमानुसार CIRCULAR को लिखा जाएगा।


A) LACANDER
B) CRIUCALR
C) CLANADER
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा? 


A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JUST को @7$2, GAPE को β*35 और SNIP को $δ*3 लिखा जाता है, तो SING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9$7#
B) 59#$
C) 9β7$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer