Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में PEAK को 3512 और DINE को 6895 लिखा जाता है, तो KIND को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 2396
B) 2986
C) 2896
D) 2596

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में LAWN को JCUP लिखा जाता है, तो SLIT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QNGV
B) QJGV
C) QNVG
D) NJGV

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SUSTAIN को XYXZWBC और TRANSPIRE को ZDWCXJBDL लिखा जाता है, तो PRINT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) JDCBZ
B) JBDZC
C) JDBCZ
D) JCBCZ

View Answer

Related Questions - 4


यदि FIRST को GJSTU के रुप में कोड दिया जाता है, तो CEMENT का कोड क्या होगा?


A) DFNFOU
B) DENTLE
C) BDLDMS
D) DFNFOU

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MEDIA को NDEHB लिखा जाता है, तो SOLEMN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) TNMDNM
B) TMNDMN
C) TPMFNO
D) RNKDLM

View Answer