Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर R का सूचक है ?


A) o
B) p
C) v
D) i

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Work for earning money को Go3 None5 Xor4 Farnin7 लिखा जाता है।

Like six years passed को Ti3 Qasse6 Zear5 Mik4 लिखा जाता है।

Hence good amout received को Seceive8 lenc5 Hoo4 Bmoun6 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - Farming का कोड है।


A) Garmin7
B) Garmin8
C) Garing8
D) Earnin7

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MARS को ZNEF लिखा जाता है, तो ARMS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NEZF
B) FENZ
C) NFZE
D) MEZF

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 7 6 2 0 4 8 6 का कोड क्या होगा?


A) £ R F ↑ Q P #
B) # R F ↑ Q P £
C) # R F ★ Q P £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि ETHANOL को किसी कोड में HWKDQRO लिखा जाता है, तो MIX को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?


A) PLA
B) RFV
C) BGT
D) NHY

View Answer

Related Questions - 5


यदि एक निश्चित कूट में RACKET को 813524 लिखा जाता है उस कूट में TRACK को कैसे लिखा जाएगा?


A) 81253
B) 41835
C) 48135
D) 28153

View Answer