Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ONE को MLC लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BME के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) DOG
B) TWO
C) CAT
D) FOR

View Answer

Related Questions - 2


यदि पेड़ को पहाड़ पहाड़ को पानी, पानी को जंगल, जंगल को बस, बस को ट्रक और ट्रक को घर कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) पानी
B) जंगल
C) पहाड़
D) बस

View Answer

Related Questions - 3


किसी कूट भाषा में DETAIL को BJMUFE लिखा जाता है। इस कूट भाषा में SUBMIT को क्या लिखा जाएगा?


A) UJWCVT
B) NJUCVT
C) NJUTVC
D) UJNTVC

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOUND को OBTDN लिखा जाता है, तो CODES को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SECOC
B) OCESE
C) OCCSE
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer