निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
F L O U R | x n c a p |
T A P | k s d |
R O S E | c m r n |
L O T U S | s m c p x |
S A I L | K p t m |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर L का सूचक है?
A) n
B) c
C) k
D) p
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक विशिष्ट कोड भाषा में BRAIN को CSBJO लिखा जाता है। तब, इस कोड भाषा में MAKER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) BNLFS
B) NBLFS
C) FSLBN
D) NBLFT
Related Questions - 2
यदि सफेद को काला, काला को लाल, लाल को नीला, नीला को पीला और पीला को भूरा कहा जाए, तो लाल मिर्च का रंग कैसा होता है?
A) नीला
B) लाल
C) पीला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT को PSCTVJI लिखा जाता है, तो HEARING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) BFIQIPK
B) IFBQIPK
C) BFIQKPI
D) BFIQHOJ
Related Questions - 4
निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
SOUND | abi |
ADDRESS | cjmv |
CRUX | ikmop |
NET | ijktv |
CRONY | jkgotv |
CROWDY | blooppv |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर C का सूचक है?
A) j
B) k
C) i
D) t
Related Questions - 5
किसी कूट भाषा में SOBER को RNADQ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में LOTUS को कैसे लिखा जाएगा?
A) KNSTR
B) MPUWT
C) KMSTR
D) LMRST